झुंझुनू जिले के गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में 17 नवंबर को पुलिस टीम पर जानलेवा हमले और राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की सरकारी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने और पुलिसकर्मी को चोट पहुंचाने की घटना हुई।
घटना तब हुई जब सुलताना और गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी अपनी टीमों के साथ नंगली गुजरान पहुंचे। वहां करीब 10-15 लोग झगड़ रहे थे और 5-6 गाड़ियां एक-दूसरे को टक्कर मार रही थीं। पुलिस को देख आरोपी भागने लगे। पीछा करने पर कुछ वाहनों ने पुलिस की गाड़ी (आरजे 18 यूए 5685) को टक्कर मारी। इस हमले में पुलिसकर्मी मनोज कुमार के हाथ में चोट आई।
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। गुढ़ागौड़जी थाना प्रभारी राममनोहर और एजीटीएफ टीम प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीमें गठित की गईं। आसूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग कर मुख्य आरोपी वीरेंद्र सिंह उर्फ वीरू (25 वर्ष), निवासी धमोरा, को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य संदिग्धों के बारे में पूछताछ की जा रही है।