Friday, November 22, 2024
Homeसुलतानागिडानिया में दादा नाहरसिंह का मेला 23 मार्च को: कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल,...

गिडानिया में दादा नाहरसिंह का मेला 23 मार्च को: कुश्ती, कबड्डी, वॉलीबॉल, घुड़ दौड़ और ऊंट दौड़ की प्रतियोगिताएं होंगी विशेष आकर्षण

चिड़ावा ब्लॉक के ग्राम गिडानिया में शनिवार 23 मार्च को श्री दादा नाहरसिंह का मेला भरेगा। दादा नाहरसिंह मेला कमेटी के अध्यक्ष सूबेदार विजयपाल बुगालिया ने बताया कि 22 मार्च से ही मेले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो जाएंगी। दादा नाहरसिंह के 2 दिन चलने वाले इस सालाना मेले में वॉलीबॉल, कबड्ड़ी, ऊंट दौड़, घुड़ दौड़ व कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं विशेष आकर्षण होंगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व परिवहन मंत्री और झुंझुनू विधायक बिजेंद्र सिंह ओला होंगे। पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला और चिड़ावा पंचायत समिति सदस्य अमित ओला भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे आकर्षक ईनाम

वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिताओं की विजेता टीम को 31 हजार व उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। कबड्डी व वॉलीबॉल के मैच 22 मार्च को सुबह 10:00 बजे से शुरू होंगे। घुड़ दौड़ व ऊंट दौड़ के विजेता को 7100 रु व उपविजेता को 5100 रु के नगद पुरस्कार दिए जायेंगे। इसके अलावा 5100, 2100, 1100 व 500 के ईनामी कुश्ती दंगल भी होंगे। ऊंट व घोड़ी नृत्य के विजेता को 3100 तथा उप विजेता को 2100 रु का नकद पुरस्कार मिलेगा। मेले में सभी खेल 22 व 23 मार्च को सुबह 10 बजे से शुरू होंगे। सभी टीमों के लिए खाने व ठहरने की व्यवस्था मेला आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रति वर्ष हरियाणा व राजस्थान की कई टीमें भाग लेती हैं।

सामाजिक संस्थाओं और समाज सेवियों को भी होगा सम्मान

मानव कल्याण के लिए काम करने वाली संस्थाओं और समाज सेवियों को भी मेले में सम्मानित किया जाएगा। मेले में आने वाली ढप्प मंडलियों में से श्रेष्ठ मंडली को भी मेला आयोजन समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही मेले में लगने वाली दुकानों में से भी श्रेष्ठ दुकान को पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा जोर-शोर से मेले की तैयारियां की जा रही है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!