चिड़ावा: शहर में सनातन परंपरा और श्रद्धा का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला, जब 14वीं परमहंस बावलिया बाबा दिव्य संदेश यात्रा गाजे-बाजे और भक्तों के जयकारों के साथ रवाना हुई। परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के निर्वाण दिवस से पूर्व निकाली गई यह यात्रा सात दिनों तक जिले के 35 से अधिक गांवों और कस्बों में बाबा का जीवन संदेश, चमत्कार और सनातन संस्कृति का प्रचार करेगी।
सनातन आश्रम से भक्तिभाव के साथ हुई यात्रा की शुरुआत
बिड़ला के वरदाता कहे जाने वाले परमहंस पण्डित गणेश नारायण बावलिया बाबा के दिव्य संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बावलिया बाबा भक्त मण्डल और भगवत जन कल्याण मिशन के संयुक्त तत्वावधान में यह यात्रा सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित परमहंस पीठ से रवाना हुई। यात्रा से पूर्व बाबा के कृपा शिष्य प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में विधिवत धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन, महाआरती आयोजित
यात्रा से पहले पालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, पूर्व पार्षद मुकेश जलिंद्रा, जीवनी स्कूल के निदेशक सांवरमल मील और भगवती देवी मील, परमहंस स्कूल के निदेशक विक्रम जांगिड़, पार्षद मोहित सुरेन्द्र सैनी, सुरेश सोलंकी और सुनील सोलंकी सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने पंडित सियाराम शास्त्री के मार्गदर्शन में रथ में सवार बाबा के दिव्य स्वरूप का पूजन किया। इसके पश्चात महाआरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
भक्तों को मिला बाबा का प्रिय प्रसाद, सेही कलां के लिए रवाना हुई यात्रा
आरती के उपरांत भक्तों को बाबा के प्रिय दाल के बड़ों और सेळ का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद दिव्य संदेश यात्रा सेही कलां के लिए रवाना हुई। यात्रा का रात्रि विश्राम सूरजगढ़ में होगा, जहां श्रद्धालुओं द्वारा विशेष स्वागत की तैयारियां की गई हैं।
सात दिनों में 35 से अधिक गांवों तक पहुंचेगा बाबा का संदेश
यह दिव्य यात्रा आगामी सात दिनों तक जिले के 35 से अधिक गांवों और कस्बों में भ्रमण करेगी। यात्रा के दौरान बाबा के जीवन वृत्तांत, उनके चमत्कारों और आध्यात्मिक संदेशों से श्रद्धालुओं को अवगत कराया जाएगा। प्रत्येक पड़ाव पर बाबा का मंगलपाठ, धार्मिक प्रवचन, साहित्य और चित्रों का वितरण तथा प्रसाद वितरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
श्रद्धालुओं की रही भारी सहभागिता
कार्यक्रम में अशोक हलवाई और मुकेश हलवाई, कैप्टन शंकरलाल महरानियां, राजेंद्र सैन सूरजगढ़, गिरधर गोपाल महमिया, तेजप्रकाश सोनी, पार्षद अंकित भगेरिया, रामनिवास जांगिड़, अनिल लांबीवाला, अशोक शर्मा, सुरेश शेखावत, कांति प्रसाद हलवाई, रत्तीराम राजोतिया, संजय दाधीच, देवानंद चौधरी, डॉ गणेश चेतिवाल, पूर्व पार्षद महेन्द्र कुमावत, अनुपम शर्मा, राधेश्याम जांगिड़, विक्रम सिंह, महेश आजाद, अमित गुप्ता, अविनाश अरडावतिया, सिकंदर राव, यादव प्रसाद शर्मा, राजीव और संजीव व्यास, मनीष थालौर, दीपक नेहरा, सुभाष धाबाई सहित राजकुमारी तिवाड़ी, अमिता, आशा देवी हलवाई, किरण देवी, सरोज देवी, टीना शर्मा और रिशु महमिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष मौजूद रहे।





