चिड़ावा, 6 अप्रैल 2025: रामनवमी के पावन पर्व पर चिड़ावा शहर की गांधीनगर कॉलोनी स्थित श्रीबालाजी मंदिर परिसर में जनसेवा की दृष्टि से एक वॉटर कूलर भेंट किया गया। इस जनोपयोगी सुविधा का उद्घाटन भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज लाम्बा द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन दरियासिंह पायल ने की, जबकि पार्षद मदन डारा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

भामाशाह रघुवीर डारा का किया गया सम्मान
मुख्य अतिथि अनुज लाम्बा ने वॉटर कूलर उपलब्ध कराने वाले भामाशाह अध्यापक रघुवीर डारा को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया और उनके सामाजिक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करते हैं।
जन सहयोग से हुआ आयोजन
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने भामाशाह रघुवीर डारा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में यह वॉटर कूलर कॉलोनीवासियों और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगा। कार्यक्रम के सफल संचालन में कॉलोनी के युवाओं व समाजसेवियों की अहम भूमिका रही।

Advertisement’s
सामूहिक भागीदारी से बढ़ी कार्यक्रम की गरिमा
इस अवसर पर जयसिंह पायल, वेदप्रकाश, रोहिताश राव, रामसिंह, मनोज, सूबेदार जगमाल, राजवीर, प्रदीप डारा, कुलदीप, परवेश, महेन्द्र गजराज, अनूप सिहाग, चन्द्रपाल, और जयपाल सहित कॉलोनी के अनेक नागरिक उपस्थित रहे।