Thursday, May 1, 2025
Homeझुन्झुनूगर्मी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश,...

गर्मी में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दिए निर्देश, लू व तापघात से बचाव और तत्काल उपचार पर जोर

झुंझुनूं, 30 अप्रैल 2025: झुंझुनूं के कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिला कलेक्टर रामवतार मीणा ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए। गर्मी और लू के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर मीणा ने अधिकारियों को सतर्क रहने और लू तापघात से प्रभावित मरीजों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा।

Advertisement's
Advertisement’s

चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश

कलेक्टर मीणा ने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात के मरीजों के लिए निदेशालय की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित वार्ड या बिस्तर, बर्फ के डिब्बे और जरूरी दवाएं सहित सभी आवश्यक उपकरण उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड विजिट करके इन व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को लू से बचाव के घरेलू उपायों के बारे में आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से जानकारी देकर जागरूक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निजी अस्पतालों की कार्यशैली पर नजर रखने की बात कही और जोर दिया कि आम आदमी के स्वास्थ्य से जुड़ी सेवाओं की जिम्मेदारी सरकार की है और किसी के साथ गलत नहीं होना चाहिए।

जर्जर भवनों की मरम्मत और ओटी की स्थिति पर रिपोर्ट तलब

सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिन भी संस्थानों के भवन जर्जर हैं या मरम्मत की आवश्यकता है, वे तीन दिन में अपना प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने ओटी के चालू होने की स्थिति पर तत्काल रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए। सीएमएचओ ने सभी बीसीएमओ और प्रभारियों को सीएचओ के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया और उनकी निगरानी करने पर जोर दिया, क्योंकि उनका कार्य सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने योगा टीचर की भर्ती तुरंत पूरी करके नाम भेजने के निर्देश दिए। आगामी दिनों में मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए शहरी निकायों के साथ मिलकर मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए अभी से अभियान चलाने और फॉगिंग मशीनें ठीक करवाने के निर्देश भी दिए गए।

Advertisement's
Advertisement’s

मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण पर विशेष ध्यान

बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए डिलीवरी की संख्या बढ़ाने और टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए। डिलीवरी के समय दस्तावेज नहीं लेने के कारण 900 से अधिक बेटियों को लाडो योजना की किस्त लंबित होने पर नोडल अधिकारी दयानंद सिंह ने नाराजगी जताई और सात दिनों के भीतर इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।

विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा

बैठक में डिप्टी सीएमएचओ भंवर लाल सर्वा ने एनसीडी कार्यक्रम और मौसमी बीमारियों सहित अन्य कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। डिप्टी सीएमएचओ अभिषेक सिंह ने परिवार कल्याण कार्यक्रम और एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की समीक्षा की। डॉ विजय कुमार मांजू ने टीबी कंट्रोल कार्यक्रम और डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की। सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर ने ओपीडी पर्ची नहीं चढ़ाने वाले संस्थानों में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।

बैठक में बीडीके अस्पताल पीएमओ जितेंद्र भांभू, डीएच नवलगढ़ पीएमओ सुनील सैनी, एसडीएच चिड़ावा सुमन लता कटेवा, एसडीएच मलसीसर पीएमओ सतवीर सिंह, डीपीओ सियाराम पूनिया, डीएएम शीशपाल सैनी एवं विनय खंडेलवाल, डीपीसी महेश कड़वासरा सहित सभी बीसीएमओ एवं सीएचसी प्रभारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!