भारत का 75वाँ गणतंत्र दिवस: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की है. राष्ट्रपति पुतिन ने शुक्रवार (26 जनवरी) को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत ‘स्वतंत्र’ विदेश नीति को लेकर आगे बढ़ रहा है जोकि आज की दुनिया में इतना आसान नहीं है. भारत का ‘अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में उचित प्रभाव’ है और यह महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों को सुलझाने में ‘सक्रिय भूमिका’ निभा रहा है.
समाचार एजेंसी एएनआई ने रूस स्थित मीडिया नेटवर्क रूस टुडे (आरटी) के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पुतिन गुरुवार (25 जनवरी) को ‘रूसी छात्र दिवस’ के अवसर पर कलिनिनग्राद क्षेत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे.
‘भारत की जीडीपी दुनिया में आर्थिक विकास की उच्चतम दरों में से एक’
राष्ट्रपति पुतिन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आश्चर्यजनक गति से विकास कर रहा है. इसकी जीडीपी 7.7 फीसदी की दर से बढ़ी, जो दुनिया में आर्थिक विकास की उच्चतम दरों में से एक है. यह कोई छोटी-मोटी उपलब्धि नहीं है. उन्होंने भारत की विविध संस्कृति और रूस में भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता के बारे में छात्रों के साथ बातचीत की.
उन्होंने आगे कहा कि रूस भारत और उसकी लीडरशिप पर पूरा भरोसा कर सकता है क्योंकि उसे विश्वास है कि नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय मंच पर उनके खिलाफ ‘खेल’ नहीं खेलेगी.
‘भारत की मेक इन इंडिया पहल सराहनीय’
राष्ट्रपति पुतिन के मुताबिक, भारत ने सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र के साथ-साथ अनुसंधान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भी प्रभावशाली सफलता हासिल की है. रूसी राष्ट्रपति ने भारत की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की भी खूब सराहना की है.
उन्होंने कहा कि रूस देश (भारत) में सबसे ज्यादा निवेशकों में से एक है और वह (रूस) वहां और बड़ा निवेश करने की तैयारी में है. रूसी कंपनी रोसनेफ्ट की तरफ से भारत में 23 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया गया है.
(पीटीआई-भाषा, एएनआई इनपुट्स के साथ)
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल