Wednesday, March 12, 2025
Homeखेतड़ीखेतड़ी पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन से लूटपाट करने वाले दो...

खेतड़ी पुलिस ने शराब ठेके के सेल्समैन से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

वारदात के बाद मोटरसाइकिल जलाने का भी आरोप

खेतड़ी, 11 मार्च 2025: खेतड़ी थाना क्षेत्र में शराब ठेके के सेल्समैन से रुपये व मोटरसाइकिल लूटकर उसे जलाने की वारदात में फरार चल रहे विकास उर्फ कालू और रवि उर्फ पारले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी पहले से नारनौल जेल में बंद थे, जहां से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।

वारदात का विवरण

1 फरवरी 2025 को विकास कुमार, निवासी माधोगढ़, थाना बबाई, ने खेतड़ी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह रवां शराब दुकान पर सेल्समैन का काम करता है और घटना के दिन 27,000 रुपये लेकर शादी समारोह से लौट रहा था। रास्ते में रोजड़ा रोड पर विकास उर्फ कालू, रवि उर्फ पारले और हरकेश ने उसे रोका, मारपीट कर पैसे और मोटरसाइकिल लूट ली। कुछ दूर जाकर आरोपियों ने मोटरसाइकिल को पेट्रोल डालकर जला दिया।

Advertisement's
Advertisement’s

इस रिपोर्ट के आधार पर खेतड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

गिरफ्तारी एवं पूछताछ जारी

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी विकास उर्फ कालू (निवासी रोजड़ा, थाना खेतड़ी) और रवि उर्फ पारले (निवासी रोजड़ा, थाना खेतड़ी) इस समय नारनौल जेल में बंद हैं। न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड लिया। पूछताछ के दौरान छीने गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं और अन्य आपराधिक मामलों में भी इनसे पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. विकास उर्फ कालू पुत्र मामन सिंह गुर्जर, निवासी रोजड़ा, थाना खेतड़ी, झुंझुनूं
  2. रवि उर्फ पारले पुत्र महेशचंद मेघवाल, निवासी रोजड़ा, थाना खेतड़ी, झुंझुनूं

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम

  • गोपाललाल, थानाधिकारी, पुलिस थाना खेतड़ी
  • बनवारीलाल, उपनिरीक्षक, पुलिस थाना खेतड़ी
  • संदीप कुमार, एचसी 2544, पुलिस थाना खेतड़ी
  • महेश कुमार, कानि. 1230, पुलिस थाना खेतड़ी
Advertisement's
Advertisement’s

विकास उर्फ कालू का आपराधिक रिकॉर्ड

केस संख्याथानाधाराएंदर्ज करने की तिथिगिरफ्तारी की तिथिविवरण
563/2020नगर थाना, नारनौल25 आर्म्स एक्ट21-10-202021-10-2020ट्रायल जारी
140/2022खेतड़ी नगर3/25 आर्म्स एक्ट30-07-202230-07-2022ट्रायल जारी
211/2023खेतड़ी341, 323, 504 भादवि06-07-202313-10-2023ट्रायल जारी
52/2025महेंद्रगढ़25, 54, 59 आर्म्स एक्ट06-03-2025न्यायिक हिरासत में

रवि उर्फ पारले का आपराधिक रिकॉर्ड

केस संख्याथानाधाराएंदर्ज करने की तिथिगिरफ्तारी की तिथिविवरण
216/2023सिंघाना386, 307, 120B, 3/25 आर्म्स एक्ट09-08-202309-08-2023ट्रायल जारी

खेतड़ी पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है और लूटे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!