सिंघाना, 24 सितंबर 2024: सिंघाना थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने 18 सितंबर 2024 की शाम को खानपुर गांव में महिला सजना देवी की गोली मारकर हत्या मामले में मंगलवार दोपहर को चौथे आरोपी मोनुपाल उर्फ मोनू को मुखबिर की सूचना पर रेलवे लाइन सिंघाना के पास से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है।
घटना का विवरण
आपको बता दें सिंघाना थाने के हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव सांतड़िया ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अपने साथियों के साथ मिलकर 18 सितंबर की शाम 6 बजे के आसपास खानपुर गांव में सजना देवी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे।
चौथे आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने 23 सितंबर 2024 को हत्यकांड मामले में तीन आरोपीगण विकास उर्फ कोला, आकाश उर्फ जेडी व सतीश उर्फ मुसिया को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस द्वारा मंगलवार शाम 6 बजे जारी प्रेस नोट के अनुसार मंगलवार को एक ओर आरोपी मोनूपाल उर्फ मोनू पुत्र महेन्द्र सिहं निवासी ढाणी पिठौला पुलिस थाना सिंघाना को मुखबीर की सूचना पर रेलवे लाईन सिंघाना से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- पिता की हत्या का बदला लेने के लिए महिला को मारी गोली, पैरोल पर छूटते ही वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने शुरू की तलाश
मुख्य आरोपी अभी भी फरार
मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर उमेश यादव अभी भी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।