चिड़ावा, 14 अप्रैल 2025: सूरजगढ़ के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना में 6 लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। स्यालू गांव के बस स्टैंड पर मन्दिर के सामने स्कॉर्पियो और टाटा हैरियर गाड़ी की भिड़न्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कोर्पियो कार डिवाइडर पार कर सामने से आ रही टाटा हैरियर से टकरा गई। घायलों को निजी वाहन से चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो गाड़ी में पांच लोग खाटू श्याम जी से दर्शन कर हरियाणा के सतनाली के पास कुम्हारों की ढाणी जा रहे थे। इसी दौरान स्यालू गांव के बस स्टैंड पर मन्दिर के सामने गाड़ी अनियंत्रित हो कर डिवाइडर से कूद कर दूसरी साइड में जाकर दूसरी गाड़ी से जा टकराई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार 5 लोग व दूसरी गाड़ी में सवार एक युवक भी घायल हो गया।
सभी घायलों को निजी वाहनों से चिड़ावा उप जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर गंभीर हालत होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया गया।

Advertisement’s
ये हुए घायल
स्कॉर्पियो में सवार मेजर अभिलाष, प्रवीण पुत्र राजेंद्र, श्याम सुंदर पुत्र सांवरमल, मनोज, दिनेश पुत्र मदन लाल एवं 1 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। टाटा हैरियर गाड़ी में घायल होने वाले युवक की जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। चिड़ावा उप जिला अस्पताल में डॉक्टर संदीप जांगिड़ एवं अन्य स्टाफ ने प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद सभी घायलों को झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया।