Saturday, April 19, 2025
Homeखेलक्या फील्ड अंपायरों ने IND Vs AFG तीसरे T20I में रोहित शर्मा...

क्या फील्ड अंपायरों ने IND Vs AFG तीसरे T20I में रोहित शर्मा को दूसरे सुपर ओवर में फिर से बल्लेबाजी करने की अनुमति देकर बड़ी गलती की, जानिए रिटायर हर्ट या रिटायर आउट नियम के बारे में

रोहित शर्मा रिटायर हर्ट या रिटायर आउट: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का तीसरा और आखिरी मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बीते बुधवार (17 जनवरी) को खेला गया था. मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा था, जो दो सुपर ओवर के बाद खत्म हुआ था. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुल तीन बार बैटिंग करने के लिए मैदान पर उतरे थे. लेकिन तीसरी बार रोहित का बैटिंग के लिए उतरना ठीक नहीं था? या अंपायर्स की गलती से ऐसा हुआ? तो आइए जानते इस मामले के लिए रूल क्या कहता है.

मुकाबला टाई होने के बाद पहले सुपर ओवर में टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग पर उतरे. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग कर 16 रन बोर्ड पर लगाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी. सुपर ओवर की आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को 2 रनों की दरकार थी, तब यशस्वी जायसवाल स्ट्राइक पर और रोहित शर्मा नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद थे.

रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद से पहले पवेलियन वापस जाने का फैसला किया और डगआउट से रिंकू सिंह उनकी जगह बिना हेलमेट पहले मैदान पर आए और नॉन स्ट्राइक एंड पर जाकर खड़े हो गए. लेकिन क्या रोहित शर्मा का बीच में मैदान छोड़कर चले जाना ठीक था? हां. कोई भी खिलाड़ी ऐसा कर सकता है. इस दौरान अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने फील्ड अंपायर्स वीरेंद्र शर्मा और जयरमन मदनगोपाल के साथ बातचीत की, लेकिन रोहित शर्मा के जाने का फैसला बदला नहीं गया.

बैटर के रिटायर होने पर क्या कहता है नियम?

एक बैटर अपनी पारी के दौरान किसी भी वक़्त रिटायर हो सकता है जब गेंद न फिक रही हो. अंपायर्स को दोबारा खेल शुरू करने से पहले बैटर के रिटायर होने के कारण के बारे में जानकारी दी जाएगी.”

“अगर बैटर चोट, बीमारी या किसी ऐसे कारण के चलते रिटायर होता है जिसे टाला नहीं जा सकता, तो वह बैटर अपनी पारी फिर से शुरू करने का हकदार है. अगर किसी कारण से ऐसा नहीं होता है, तो उस बैटर को ‘रिटायर्ड-नॉट आउट’ के रूप रिकॉर्ड किया जाएगा.”

“अगर बैटर किसी ऐसे कारण के चलते रिटायर होता है जो 25.4.2 के क्लॉज में नहीं हैं, तो खिलाड़ी की पारी सिर्फ विरोधी टीम के कप्तानी की मंज़ूरी से ही दोबारा शुरू हो सकेगी. अगर किसी कारण ये पारी दोबारा शुरू नहीं होती है, तो बैटर को रिटायर आउट माना जाएगा.”

अब पूरा नियम समझने के बाद आपके मन में ये सवाल ज़रूर उठ रहा होगा कि फिर रोहित शर्मा को किस आधार पर दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग करने की इजाजत मिली, जब वो पहले सुपर ओवर में रिटायर हो चुके थे. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि पहले सुपर ओवर के दौरान रोहित शर्मा रिटायर हर्ट हुए थे या रिटायर आउट. हालांकि इस बात को भी साफ नहीं किया गया था कि रोहित शर्मा रिटायर के वक़्त चोटिल या बीमार हुए थे.

क्या कहती हैं सुपर ओवर की कंडीशन 

सुपर ओवर की प्लेइंग इलेवन कंडीशन के मतुाबिक, “पिछले सुपर ओवर में आउट होने वाला बैटर अगले किसी भी सुपर ओवर में बल्लेबाज़ी के लिए योग्य नहीं होगा.” अगर रोहित रिटायर आउट होते तो उन्हें अगले ओवर में बैटिंग की परमीशन नहीं मिलती, लेकिन वो अगला सुपर ओवर भी खेले.

तो क्या अंपायर्स ने कर दी गलती?

हालांकि बिना आधिकारिक जानकारी सामने आए बगैर ये नहीं कहा जा सकता है कि अंपायर्स से गलती हुई है या नहीं. लेकिन देखने में ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि अंपायर्स से कुछ गलती हुई. हालांकि ये भी साफ नहीं हुआ कि क्या अंपायर्स ने अफगानिस्तान टीम से बात की थी या नहीं. क्योंकि बिना इंजरी और बीमारी के खिलाड़ी रिटायर आउट हो जाता है, जिसके बाद वो अगले सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर सकता.

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!