चिड़ावा: लोकदेवता वीर तेजाजी महाराज के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। तेजा भक्तों में उत्साह इस कदर है कि क्यामसर गांव में बनने वाले 165 फीट ऊंचे विशाल गुम्बद के भूमिपूजन कार्यक्रम के लिए पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए और भारी संख्या में भक्तों के आगमन का संकल्प लिया गया।
चिड़ावा चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बड़ेसरा, भाजपा युवा नेता सुरेश भुकर, पार्षद रजनीकांत मान और पार्षद मुकेश पूनियां ने पोस्टर का विमोचन किया। उनके साथ युवा नेता विकास भालोठिया और शिक्षाविद रणवीर थालौर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हनुमान पचार, राकेश राव, रामजीलाल झाझड़िया, अजीत सिंह चनानियां, विरेन्द्र पचार, जयसिंह चाहर, बलबीर सिंह भगासरा, राजेन्द्र झाझड़िया और चंद्रसिंह राव ने कहा कि क्यामसर गांव में आयोजित भूमिपूजन समारोह में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने का भरोसा दिया।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के मार्गदर्शन में तेजा भक्तों के सहयोग से क्यामसर गांव में एक विशाल मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। लगभग 5 बीघा भूमि पर विकसित इस परिसर में 165 फीट ऊंचाई की विशाल शिखर (गुम्बद) का निर्माण प्रस्तावित है, जो चिड़ावा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नई पहचान देगा।
राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी, जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लांबा और ब्लॉक सचिव हरिश फोगाट ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया और निर्माण कार्य में अधिक से अधिक सहयोग का आह्वान किया।




