कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर केस: गुरुवार को लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया और कहा, “देशभर में हमारी बेटियों से अत्याचार करने वालों में खौफ बनना जरूरी है।” उन्होंने इस घटना को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का 24 घंटे का बंद
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में 24 घंटे के बंद का ऐलान किया है। यह बंद 17 अगस्त की सुबह 6 बजे से 18 अगस्त की सुबह 6 बजे तक चलेगा। देश के कई मेडिकल एसोसिएशन ने भी आईएमए के बंद में शामिल होने का ऐलान किया है, जिनमें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन (डीएमए) भी शामिल है। डीएमए के एक अधिकारी ने कहा कि अगर इसका स्थाई समाधान नहीं मिला तो मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आएंगे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बंगाल बंद
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज शाम 4 बजे से बंगाल बंद का ऐलान किया है। वह आरजी कर अस्पताल तक पैदल मार्च करेंगी। बंगाल भाजपा ने भी 2 घंटे के ‘रास्ता रोको’ आंदोलन का ऐलान किया है। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर अस्पताल में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है।
सीबीआई जांच
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के मामले की जांच शुरू कर दी है। एजेंसी ने गुरुवार देर रात पीड़िता के माता-पिता से बातचीत की। साथ ही एजेंसी ने अस्पताल के पांच डॉक्टरों, इसके पूर्व चिकित्सा सुपरिटेंडेंट कम वाइस-प्रिंसिपल (एमएसवीपी), चेस्ट विभाग के प्रमुख और प्रिंसिपल से भी पूछताछ की, जहां पीड़िता का शव मिला था।
कोलकाता पुलिस की कार्रवाई
कोलकाता पुलिस ने न्याय की मांग कर रहे लोगों द्वारा आधी रात को किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना में शामिल 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। 15 अगस्त की आधी रात को 40 की संख्या में गुंडे अस्पताल में घुस कर तोड़फोड़ की थी।