चिड़ावा (झुंझुनूं): किढवाना बस स्टैंड से किढवाना गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर सोमवार देर रात लगभग 10:30 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में किढवाना निवासी 23 वर्षीय पवन की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक घायल हो गए। पवन पिकअप वाहन का मालिक था और हादसे के समय वाहन में अपने साथियों अजय, अक्षय, सायेंद्र (निवासी किढवाना) और हेमंत (निवासी बैरान, हरियाणा) के साथ सवार था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप बस स्टैंड से आगे बढ़ते ही तेज रफ्तार में बेकाबू हो गई और अचानक सड़क किनारे पलट गई। जैसे ही वाहन पलटा, जोरदार धमाका हुआ, जिसकी आवाज नजदीक स्थित मंदिर तक सुनाई दी। मंदिर में मौजूद युवकों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चिड़ावा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया।
पवन की गंभीर हालत को देखते हुए उसे चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अजय, अक्षय और हेमंत को हल्की चोटें आईं, जबकि सायेंद्र सुरक्षित रहा। इस हादसे के बाद किढवाना गांव में गम का माहौल है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है, प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन पर से नियंत्रण खोना इसकी मुख्य वजह बताई जा रही है।