बगड़, 23 अगस्त 2024: झुंझुनूं के बगड़ थाना क्षेत्र के कासिमपुरा गांव में गुरुवार रात वन विभाग की टीम पर लकड़ी तस्करों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक फोरेस्टर घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम गश्त पर थी। इस दौरान उन्हें लकड़ी से लदी दो पिकअप गाड़ियां दिखाई दीं। वन विभाग की टीम ने जब इन गाड़ियों को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में फोरेस्टर सतवीर घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी। रेंजर अमित सैनी ने दो नामजद आरोपियों रवि कुमार और अनिल चावला के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है।
आरोपी आदतन तस्कर
रेंजर अमित सैनी ने बताया कि आरोपी रवि कुमार और अनिल चावला आदतन लकड़ी तस्कर हैं। इनके खिलाफ पहले भी वन विभाग में कई मामले दर्ज हैं।





