काजड़ा, 27 अगस्त 2024: सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत काजड़ा में आज लोक देवता गोगाजी महाराज का मेला सोल्लास सम्पन्न हुआ। गांव के प्राचीन मन्दिर पर आयोजित मेले में बड़ी संख्या में आसपास के गांवों से भी लोग बड़ी संख्या में श्रद्धापूर्वक शीश नवाने पहुंचे।
का आयोजन हुआ। पंचायत व क्षेत्र वासियों की श्रद्धा का केंद्र रहे गोगाजी महाराज मंदिर में लोगों ने शीश नवाते हुए मन्नते मांगते हुए विभिन्न प्रकार की दुकानों से खरीदारी करते हुए आनन्द लिया।
हर वर्ष की भांति इस बार भी मेले में खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य आकर्षण कुश्ती प्रतियोगिता रही, जिसमें नन्हे-मुन्ने बाल पहलवानों के अलावा युवाओं व वृद्ध पहलवानों ने भी अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेले को जीवन्त बना दिया। सैंकड़ों खेलप्रेमी ग्रामीणों ने कुश्ती प्रतियोगिताओं में पहलवानों का उत्साहवर्धन किया।
सरपंच मंजु तंवर ने विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति, सभ्यता सामाजिक सौहार्द्र की पहचान हैं।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर भीम सिंह शेखावत, कैप्टन मातादीन यादव, केशव देव चनेजा, कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, नाहर सिंह शेखावत, सुरेश कुमार खटाना, प्रेम सिंह नायक, हजारी लाल शर्मा, सत्यनारायण सिंगाठिया, प्रभु दयाल धानक, प्रेम सिंह नायक, प्रकाश मेघवाल, जाहरवीर गोगाजी मन्दिर सेवा समिति के सदस्य युवा नेता रमेश गुर्जर, अनिल शर्मा, विनोद सोनी, धीर सिंह नायक, अक्षय शर्मा, मुकेश सिंह शेखावत सहित हजारों की संख्या में महिला, बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने मेले का आनन्द लिया।