सूरजगढ़, 5 अगस्त 2024: सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत काजड़ा गांव में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली जब पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने दो स्थानों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया। इस कार्रवाई में तहसील प्रशासन, पुलिस, और ग्राम पंचायत ने मिलकर बिना किसी बाधा के अतिक्रमण मुक्त करने की प्रक्रिया पूरी की।
पहली कार्रवाई: खसरा नंबर 375 पर अवैध तारबंदी हटाई गई
ग्राम पंचायत काजड़ा की सरपंच मंजू तंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि खसरा नंबर 375 की गैर मुमकिन आबादी भूमि पर विजय सिंह और दिनेश सिंह शेखावत द्वारा करीब ढाई बीघा जमीन पर अवैध रूप से तारबंदी कर अतिक्रमण किया गया था। स्थानीय प्रशासन ने इस अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की, जिसमें जमीन को पुनः सरकारी भूमि के रूप में मुक्त कर दिया गया। तारबंदी हटाने की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा समयबद्ध तरीके से पूरी की गई, जिससे क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों की रक्षा का संदेश गया।
दूसरी कार्रवाई: डुलानिया रोड पर चबूतरों का अतिक्रमण हटाया गया
दूसरी कार्रवाई सूरजगढ़ से डुलानिया तक जाने वाली सड़क पर की गई। यहां नंदकिशोर और सुनीता सैनी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर चबूतरे और पीलर बनाकर अतिक्रमण किया गया था। यह अतिक्रमण सड़क के सुचारु आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहा था। पुलिस की मौजूदगी में चबूतरे और पीलरों को तोड़ा गया और सड़क को पुनः साफ किया गया।
विडियो देखें…
प्रशासनिक टीम की उपस्थिति
इस पूरी कार्रवाई के दौरान तहसीलदार चंद्रशेखर यादव, ग्राम पंचायत सरपंच मंजू तंवर, ग्राम विकास अधिकारी कपिल बाकोलिया, गिरदावर राजेश शर्मा और पुलिस अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे। प्रशासनिक टीम ने इस बात का ध्यान रखा कि कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हो और किसी प्रकार की हिंसा या विरोध न हो।