Thursday, November 21, 2024
Homeदेशकांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार की राजनीति पर और सीएम नीतीश...

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार की राजनीति पर और सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस पर भी बात की

बिहार राजनीतिक संकट पर जयराम रमेश: बिहार में मचे सियासी उथल-पुथल और नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने रविवार (28 जनवरी) को कहा कि, हम मानकर चल रहे थे कि नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ लड़ेंगे. बाकी अफवाहों पर अभी कुछ नहीं कहूंगा.

जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, नीतीश कुमार ने अभी तक हुई इंडिया गठबंधन की तीनों मीटिंग में बड़ा योगदान दिया है, ऐसे में हम मानकर चल रहे थे कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ लड़ेंगे. हम अब भी ये चाहते हैं कि इंडिया गठबंधन देश में मजबूत हो. गठबंधन को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे और ममता बनर्जी के बीच बातचीत हुई है.

बिहार में नीतीश कुमार अब INDIA गठबंधन से बाहर!

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार (28 जनवरी) सुबह हुई जेडीयू विधायक दल की बैठक में सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है. अब नीतीश कुमार राजभवन जाएंगे और अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपेंगे. जेडीयू की बैठक में सभी विधायक, विधान पार्षद और लोक सभा-राज्य सभा के सांसद मौजूद रहे. इसके बाद शाम करीब 4 बजे वह फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ 6 से आठ मंत्री शपथ ले सकते हैं.

ममता बनर्जी भी कर चुकी हैं पश्चिम बंगाल में गठबंधन से इंकार

इंडिया गठबंधन में फूट सिर्फ बिहार में नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिली है. यहां पिछले दिनों राज्य की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता बनर्जी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर अकेले लड़ने का ऐलान कर चुकी हैं. उन्होंने यह घोषणा सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस से सहमति न बनने के बाद की थी. बताया जा रहा है कि टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को 2 सीटें ऑफर की हैं, जो कांग्रेस को मंजूर नहीं है.

समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए गये बटन पर क्लिक करे:- व्हाट्सअप चैनल

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!