कांग्रेस ने आज अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दुर्गाष्टमी पर जारी हुई पार्टी के 43 उम्मीदवारों की लिस्ट में झुंझुनू और नवलगढ़ सीटों पर भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है।
नवलगढ़ में कांग्रेस ने एक बार फिर डॉ. राजकुमार शर्मा को टिकट देकर विधानसभा चुनाव में पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष पद से अपने राजनीतिक जीवन की पारी शुरू करने वाले डॉ. राजकुमार शर्मा लगातार तीन बार नवलगढ़ से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और मौजूदा कार्यकाल में वे मुख्यमंत्री के सलाहकार भी हैं।
डॉ. शर्मा को कांग्रेस टिकट की घोषणा के बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह है।




