मंड्रेला: क़ुतुबपुरा में पशुओं के स्वास्थ्य और पशुपालकों के कल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजकीय पशु चिकित्सालय बुडानिया द्वारा ग्राम क़ुतुबपुरा में गुरुवार को खुरपक्का-मुँहपक्का पशु रोग नियंत्रण एवं पशु पालन विभागीय योजनाओं के लिए एक जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में हुए प्रमुख कार्यक्रम
जागरूकता रैली: राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क़ुतुबपुरा के सहयोग से खुरपक्का मुँहपक्का बचाव और स्वच्छता जागरूकता के लिए एक रैली निकाली गई।
विशेषज्ञों के व्याख्यान: डॉ. शिवरत्न, प्रभारी रोग निदान केंद्र झुन्झुनूँ ने पशुओं में एफ़एमडी टीकाकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. विकास काला, प्रभारी राजकीय पशु चिकित्सालय बुडानिया ने खुरपक्का-मुँहपक्का रोग के बारे में बताया और इसके बचाव के उपाय बताए। डॉ. रामजी लाल सैनी ने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पशुओं के स्वास्थ्य की जांच: शिविर में पशुओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई और पशुपालकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए गए।
पशुपालकों को हुआ लाभ
इस शिविर से पशुपालकों को पशुओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने में मदद मिली। उन्हें खुरपक्का-मुँहपक्का रोग के बारे में विस्तार से जानकारी मिली और इस रोग से बचाव के उपाय भी बताए गए। पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे पशुपालक इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
शिविर में उपस्थित लोग
शिविर में मुख्य अतिथि डॉ. शिवरतन, अध्यक्ष, पूर्व सरपंच शीशराम धतरवाला, विशिष्ट अतिथि भोपाल सिंह बारहठ, डॉ रामजी लाल सैनी इस्माइलपुर, शशिकांत शर्मा, पशुधन सहायक विनोद कुमार पुनिया, जितेंद्र सिंह, समाजसेवी गोविंद सिंह बारहठ, धर्मपाल जाँगीर, होशियार सिंह पावड़िया, राजवीर सिंह नारनोलिया, कल्याण सिंह, महेंद्रसिंह बुडानिया, मनिराम जाखर, निहाल सिंह मांगेलाल, परमानंद, अनिल जाखड, दीपचंद और अन्य पशुपालक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।