मंड्रेला: बुडानिया गांव में शुक्रवार को गुर्जर समाज के नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती पर ग्रामीणों और युवाओं ने श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके संघर्ष, बलिदान और समाज को संगठित करने की प्रेरक गाथा को याद किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता विकास गुर्जर ने कहा कि कर्नल साहब ने शिक्षा के प्रसार, सामाजिक सद्भाव और समाज को संगठित करने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके संघर्ष और बलिदान से आज भी नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
ग्रामीणों ने कहा कि कर्नल बैंसला केवल एक समाज के नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही युवा समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
कार्यक्रम में कैप्टन हजारीलाल मणकश, करणीराम रावत, भंवरसिंह सिराधना, शिशराम नुन, सुनील सिराधना, जलेंसिंह, देवीलाल मेघवाल, विजेन्द्र रावत, दीपचंद नुन, नरेश गुर्जर, बन्टु झाझड़िया और रोहित रावत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने कर्नल बैंसला की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।