झुंझुनू, 15 जनवरी 2025: गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र के नाटास में एक भीषण घटना हुई है। यहां काटली नदी के पास एक कंटेनर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कंटेनर पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
यह घटना कल देर रात हुई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कंटेनर पूरी तरह जल चुका था। कंटेनर का केबिन और टायर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि सुबह तक धुआं निकलता रहा।

फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो कंटेनर में कोई नहीं था। कंटेनर खाली था और बडागांव से चिड़ावा की ओर जा रहा था। ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है।