उदयपुरवाटी: थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक में पुलिस और डीएसटी टीम ने 8 क्विंटल 17.95 किलो अवैध गांजा पकड़कर तस्करी नेटवर्क का बड़ा भंडाफोड़ किया। आरोपी कंटेनर की छत पर बने गुप्त कम्पार्टमेंट में खेप छिपाकर असम से शेखावाटी क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में था।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत उदयपुरवाटी में बड़ी सफलता मिली। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन तथा नवलगढ़ वृताधिकारी महावीर सिंह की निगरानी में थानाधिकारी रामपाल मीणा के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने तड़के नाकाबंदी कर एक कंटेनर को रोका।
चेक करने पर कंटेनर की छत में बने अलग कम्पार्टमेंट में अलग-अलग पैकेटों में 8 क्विंटल 17.95 किलो अवैध गांजा मिला, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कंटेनर चालक के रूप में मिले सुरेंद्र कुमार सैनी पुत्र ओमप्रकाश सैनी, निवासी वार्ड 8 बडवाला कुआं (उदयपुरवाटी) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि यह माल नानूराम सैनी निवासी उदयपुरवाटी ने भरवाया था और वाहन प्रभाकर निवासी उदयपुरवाटी से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस द्वारा फंडिंग, खरीद-फरोख्त और पूरे सप्लाई नेटवर्क की गहनता से जांच जारी है, जिससे अन्य बड़े तस्करों के नाम सामने आने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र सैनी पहले भी दो मामलों में उदयपुरवाटी थाने में गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ वर्ष 2024 में आरपीजीओ एक्ट के तहत दो प्रकरण दर्ज हैं।
थानाधिकारी रामपाल मीणा की टीम रात्री गश्त के दौरान बागोरा बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान डीएसटी प्रभारी शशिकांत की सूचना पर संदिग्ध कंटेनर RJ18 GC 8088 को रोका गया।
कई पुलिसकर्मियों ने ऑपरेशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अवैध कंटेनर को कब्जे में लेकर प्रकरण दर्ज किया गया है।
इस संयुक्त ऑपरेशन में डीएसटी झुंझुनू और उदयपुरवाटी पुलिस के कई पुलिसकर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शशिकांत, सतीश कुमार, विक्रम ताखर, संदीप, सुरेंद्र काजला, अंकित ओला, हरीश बलौदा, सवाई सिंह, रामसिंह, रामकिशन, भागीरथ, राजेंद्र, पवन कुमार और नीरज शामिल रहे।




