चिड़ावा: ओजटू गांव में राष्ट्रीय जाट महासंघ की ओर से पर्यावरण पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महासंघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शीशराम डांगी और पूर्व सरपंच भतेरी देवी के नेतृत्व में 500 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर दोनों ने पर्यावरण संतुलन के लिए प्रतिवर्ष पेड़ लगाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई।
वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विरेंद्र क्यामसरिया के मार्गदर्शन में की गई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महासंघ द्वारा जिलेभर में कुल 11 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है और ओजटू में किया गया यह अभियान उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में जिला महामंत्री कंवरपाल बलवदा ने पेड़ों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर नागरिक को पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय असंतुलन को दूर किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं से इस दिशा में जागरूक होने का आह्वान किया। पौधारोपण कार्यक्रम की निगरानी जिला उपाध्यक्ष सूबे. विरेंद्र कोठारी ने की और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर धर्मवीर महला, बबलू फोगाट, राकेश महला, हनुमान सिंह, बुद्धराम, नेमिचंद, रोहिताश और संदीप चौधरी सहित अन्य स्थानीय ग्रामीणों ने भी श्रमदान कर कार्यक्रम में सहयोग किया। आयोजन के दौरान उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण किया गया और स्थानीय लोगों को उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

महासंघ द्वारा चलाया गया यह अभियान न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ा रहा है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरित और सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास भी है।