चिड़ावा, 12 अप्रैल 2025: एम. डी. लिटिल फ्लॉवर स्कूल में हनुमान जयंती के पावन अवसर पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें धार्मिक उत्सव के साथ-साथ विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय चेयरमैन सुनील डांगी, डायरेक्टर समित डांगी तथा प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा ने की।
धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक मूल्यों का संगम
इस अवसर पर राम दरबार की सजीव झांकी प्रस्तुत की गई, जिसने उपस्थित छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान की। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण व हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से हुई, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी से नवाजा गया
विद्यालय में वर्ष 2024-25 की वार्षिक परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने बच्चों को ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। सम्मानित विद्यार्थियों की सूची विद्यालय के सूचना पट पर भी प्रदर्शित की गई।
छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई मनोहारी ड्रॉइंग्स
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यार्थियों ने हनुमान जी की विविध भाव-भंगिमाओं पर आधारित आकर्षक चित्रों का निर्माण किया। इस ड्रॉइंग प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में धार्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों का संचार करना, उनकी रचनात्मकता को विकसित करना और भारतीय संस्कृति से जोड़ना रहा।
प्रमुख वक्ताओं के विचार
चेयरमैन सुनील डांगी ने अपने संबोधन में कहा,
“शिक्षा केवल सरकारी या निजी संस्थानों में उच्च पद प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि एक श्रेष्ठ समाज के निर्माण की नींव है। बच्चों का सम्मान उन्हें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित करता है।”
डायरेक्टर समित डांगी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बताया कि,
“नवीन सत्र से विद्यालय में कक्षा 6 से ही प्री-फाउंडेशन कक्षाओं की शुरुआत कर दी गई है, जिससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभिक स्तर से सुनिश्चित हो सके।”
प्रधानाध्यापक अंकित शर्मा ने कहा,
“प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है।”

उपस्थित शिक्षकगण
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद रहे, जिनमें उदित योगी, दीपाली शर्मा, सरिता रोहिला, निधि शर्मा, सुनील श्योराण, मनीषा योगी, पायल गोयल, मनीष शर्मा, रजनीकान्त, अमितांश, ज्योति, अंजना, आरती जांगिड़, अनिता जांगिड़, सीमा शर्मा, पायल, बबीता लाटा, मंजीत, प्रेरणा, मनोज, निर्मला शर्मा, कोमल, रोमिल, नीरज, मंजू, भूपेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।