पिलानी, 24 अप्रैल 2025: बिरला बालिका विद्यापीठ में एक विशेष और प्रेरणादायक अवसर देखने को मिला जब एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, जयपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल सुरेश सिंधु, एसएम ने विद्यालय का दौरा किया। उनके साथ 1 राज सीटीआर एनसीसी, पिलानी के ऑफिसर कमांडिंग कर्नल विजयंत ठाकुर, प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल रमेश कुमार एवं लेफ्टिनेंट कर्नल सचिन शर्मा भी उपस्थित रहे।

विद्यालय पहुंचने पर प्रबंधक डॉ. एम. कस्तूरी और प्रभारी प्राचार्या अचला वर्मा ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर को और भी उत्साहपूर्ण बनाने हेतु विद्यालय की ब्रास बैंड ने स्वागत धुन एवं फैनफेयर की शानदार प्रस्तुति दी, जिसने समस्त वातावरण को गौरव और सैन्य ऊर्जा से ओत-प्रोत कर दिया।
अनुशासन, संगीत और समर्पण का अद्वितीय संगम
एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत ब्रास बैंड की लयबद्ध धुनों ने सभी अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैडेट्स ने न केवल सैन्य अनुशासन का अद्भुत परिचय दिया, बल्कि उनकी संगीतात्मक प्रतिभा ने भी सबका मन मोह लिया। उनके समन्वय, आत्मविश्वास और प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया कि बिरला बालिका विद्यापीठ की छात्राएं राष्ट्रसेवा के मार्ग पर तत्पर हैं।

प्रेरणादायक संबोधन
कर्नल सुरेश सिंधु, एसएम ने छात्राओं की प्रस्तुति की मुक्तकंठ से सराहना की और कहा कि “बालिका बैंड द्वारा प्रस्तुत अनुशासन एवं समर्पण अद्वितीय है। छात्राओं में जो आत्मविश्वास, समर्पण और परिश्रम दिखाई दिया, वह प्रशंसनीय है।” उन्होंने कैडेट्स को भविष्य में उत्कृष्टता के मार्ग पर अग्रसर रहने और राष्ट्रसेवा में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया
प्रबंधक डॉ. एम. कस्तूरी ने इस भेंट को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा, “कर्नल सिंधु जैसे प्रेरणास्रोत व्यक्तित्व का आगमन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे छात्राओं का मनोबल अवश्य ही ऊंचा हुआ है।” उन्होंने सभी अधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया।