पिलानी, 19 जुलाई: एक वृक्ष मां के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान के तहत ब्लॉक के डुलानिया व काजड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सैंकड़ों पौधे लगाए गए।
काजड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में तालाब के पास स्थगित किसान भवन से वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान के तहत भामाशाहों के सहयोग से 2200 पौधे लगाए जाएंगे। पौधरोपण के लिए आयोजित सामूहिक कार्यक्रम में सेठ हरनारायणदास ईश्वरदास काजड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सेठ खूबचंद बैजनाथ काजड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, विवेकानंद पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं विवेकानंद विद्या विहार माध्यमिक विद्यालय के 300 विद्यार्थियों ने एक साथ पौधे लगाए व उनके पालन पोषण का संकल्प लिया। भामाशाह एवं उद्योगपति भगवती प्रसाद केडिया व शकुन्तला केडिया के कर कमलों द्वारा पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पर्यावरण प्रेमी भामाशाह भगवती प्रसाद केडिया के द्वारा प्रदत्त पपड़ी, बम्बू, जामुन, नीम, पीपल के एक हजार पौधे वृक्षारोपण महाअभियान के तहत किसान भवन, बगीची, तालाब के पास एवं मोक्ष धाम में लगाये जायेंगे। इसके अलावा एक अन्य भामाशाह के सहयोग से सूरजगढ़ चुंगी नाके से काजड़ा तक सड़क मार्ग के दोनों तरफ भी पौधे लगाये जायेंगे।
डुलानिया में लगाए 250 पौधे

वृक्षारोपण अभियान के तहत डुलानिया में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय व ग्राउंड में एक साथ 250 पौधे लगाए गए। संस्था प्रधान राजेंद्र कुमार व ईको क्लब प्रभारी दिनेश कुमार पूनिया ने बताया कि बेडवाल अस्पताल पिलानी की निदेशक एवं स्त्री प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. रमा बेडवाल के नेतृत्व में पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।