चिड़ावा, 24 सितंबर 2024: उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा उदयपुर सिटी से कटरा के लिए नई ट्रेन की घोषणा पर आज चिड़ावा में दैनिक रेल यात्री संघ द्वारा मिठाई बांट कर जश्न मनाया गया।
दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले ही केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चिड़ावा आए थे, तब उनको संघ की ओर से उदयपुर सिटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए ट्रेन चलाने का एक मांग पत्र दिया गया था। केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भरोसा दिलाया था कि वे इस ट्रेन को वाया झुंझुनू-लोहारू चलवाने की कोशिश करेंगे। उनके प्रयास से ही रेलवे ने दैनिक रेल यात्री संघ की मांग को स्वीकार करते हुए 2 अक्टूबर से उदयपुर सिटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाया सीकर- झुंझुनू-चिड़ावा-लोहारू ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन की घोषणा होने की खुशी में आज दैनिक रेल यात्री संघ के कार्यकर्ताओं ने आज चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर मिठाई बांट कर जश्न मनाया। चिड़ावा रेल्वे स्टेशन अधीक्षक आजाद सिंह ने भी ट्रेन चलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।
आपको बता दें कि इस ट्रेन के चलने से जनता को काफी सुविधा होगी। शेखावाटी क्षेत्र के बहुत से सैनिक ऐसे हैं, जिनका पदस्थापन कश्मीर घाटी में है और उनका जम्मू से आना-जाना लगा रहता है। उनको भी अब घर के पास के स्टेशन से ही ट्रेन मिल जाएगी। झुंझुनू जिले से उदयपुर सिटी के लिए भी अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी।
दैनिक रेल यात्री संघ और रेल्वे स्टेशन स्टाफ ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के प्रति आभार व्यक्त किया है। जश्न के इस मौके पर स्टेशन अधिक्षक आजाद सिंह, दैनिक रेल यात्री संघ अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा, सत्यनारायण कुमावत, रवि कुमार, सुरेश कुमार, विजेन्द्र योगी, आर्यन कुमावत, सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे।