चिड़ावा रेल यात्री संघ की मांग पर रेलवे ने लिया निर्णय, 9 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी ट्रेन
चिड़ावा, 2 अप्रैल 2025: रेलवे ने उदयपुर सिटी से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन सीकर, झुंझुनू, चिड़ावा और लोहारू होते हुए संचालित होगी। इस नई रेल सेवा से यात्रियों, खासतौर पर माता वैष्णो देवी के भक्तों और सैनिकों को बड़ा लाभ मिलेगा।

दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने जानकारी दी कि यह ट्रेन उदयपुर सिटी से 9 अप्रैल 2025 से 25 जून 2025 तक कुल 12 ट्रिप और श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 10 अप्रैल 2025 से 26 जून 2025 तक 12 ट्रिप चलेगी। इस ट्रेन के संचालन की मांग को लेकर हाल ही में रेल यात्री संघ ने जनप्रतिनिधियों और रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर रेलवे ने सहमति जताते हुए ट्रेन संचालन की स्वीकृति दी है।

रेल सेवा शुरू होने की घोषणा के बाद स्थानीय यात्रियों में उत्साह का माहौल है। संघ ने रेलवे प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया है। इस फैसले से राजस्थान के विभिन्न जिलों से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को सीधी ट्रेन सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी यात्रा सुगम होगी।