चिड़ावा, 28 सितंबर 2024: दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने बताया कि उदयपुर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-उदयपुर स्पेशल ट्रेन में दो नए स्टॉपेज जोड़े गए हैं। अब यह ट्रेन पठानकोट कैंट और शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन पर भी रुकेगी। रेलवे ने इस संबंध में आधिकारिक सूचना जारी की है।
वर्मा ने बताया कि इस बदलाव के बाद अब यह ट्रेन कटरा पहले से 45 मिनट पहले यानी 5:50 बजे पहुंच जाएगी। इससे यात्रियों को कटरा पहुंचने में आसानी होगी।
यह ट्रेन सीकर, झुंझुनू, चिड़ावा, लोहारू होते हुए कटरा जाती है। इन क्षेत्रों के लोगों के लिए यह ट्रेन वैष्णो देवी मंदिर जाने का एक प्रमुख साधन है। नए स्टॉपेज जोड़े जाने से इन क्षेत्रों के यात्रियों को काफी सुविधा होगी।