झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (BCMO) डॉ. मुकेश कुमार भूपेश के साथ शुक्रवार को कुछ लोगों ने उनके चैम्बर में घुस कर गाली-गलौच और हाथापाई कर डाली। आरोपियों ने बीसीएमओ डॉ. मुकेश के चैंबर में तोड़ फोड़ भी की है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को दोपहर 12:30 बजे के आस-पास बीसीएमओ ऑफिस में सेक्टर सुपरवाईजर्स की मीटिंग चल रही थी। डॉ. मुकेश कुमार भूपेश अपने चैंबर में बैठकर अधीनस्थ सेक्टर की रिपोर्ट रिव्यू कर रहे थे ।इसी दौरान मझाऊ निवासी राकेश देवठिया और उसके दो साथी डॉ. मुकेश के चैम्बर में आए। डॉ. मुकेश ने तीनों को बैठने के लिए कहा और कुछ देर बाद काम से फ्री होने के बाद आने का कारण पूछा।
कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही राकेश देवठिया बीसीएमओ डॉ. मुकेश के साथ गाली गलौच करने लगा। उसने टेबल पर रखी फाइल, बायोमेट्रिक मशीन व फोन उठा कर नीचे फेंक दिए। उसके बाद टेबल से पानी की बोतल उठा कर डॉक्टर के ऊपर फेंक दी। यही नहीं राकेश ने डॉक्टर की गर्दन पकड़ कर हाथपाई करने लगा गया। पास में बैठे अन्य लोगां ने बीच-बचाव किया। इसके बाद राकेश ने चैंबर से बाहर निकलकर गोली मारने की धमकी दी।
इस सम्बन्ध में उदयपुरवाटी बीसीएमओ डॉ. मुकेश कुमार भूपेश ने उदयपुरवाटी थाने में रिपोर्ट दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कुछ व्यक्ति बीसीएमओ (ब्लॉक चीफ मेडिकल ऑफिसर) के चैंबर में घुसते दिख रहे है, फिर अंदर बहस करते नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ लोग बीच-बचाव करने कोशिश कर रहे हैं।