Thursday, November 21, 2024
Homeउदयपुरवाटीउदयपुरवाटी के कर्मवीर ने UPSC में हासिल की 954वीं रैंक, ग्रामीणों ने...

उदयपुरवाटी के कर्मवीर ने UPSC में हासिल की 954वीं रैंक, ग्रामीणों ने जताई खुशी

उदयपुरवाटी, 16 अप्रैल 2024: उदयपुरवाटी के गढ़ा बावनी स्थित खेदड़ों की ढाणी निवासी कर्मवीर नारवाड़िया ने UPSC परीक्षा 2023 में 954वीं रैंक हासिल कर ग्रामीणों का मान बढ़ाया है। कर्मवीर के इस सफलता पर ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाई और रैली निकालकर मिठाई बांटी।

कर्मवीर का परिवार और शिक्षा:

कर्मवीर के पिता मनफूल सिंह रिटायर्ड नायब सुबेदार हैं और मां परमेश्वरी गृहिणी हैं। कर्मवीर इकलौता भाई और उसके चार बहने हैं। सबसे बड़ी बहन सरिता देवी गुढ़ागौड़जी सीएचसी में नर्सिंग ऑफिसर है। दूसरे नंबर की बहन सुनिता ग्रेड फर्स्ट के लिए तैयारी कर रही है। तीसरे नंबर की बहिन अर्चना पंचायती राज विभाग में लिपिक है और कर्मवीर से छोटी बहिन करिश्मा शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रही है। कर्मवीर ने अपनी 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई टैगोर पब्लिक स्कूल गुढ़ागौड़जी में की थी। उसके बाद उसने एनआईटी कुरुक्षेत्र से 2020 में इलेक्ट्रीकल से बी टेक किया था।

UPSC की तैयारी:

कर्मवीर ने असिस्टेंड कमांडेंट के लिए भी परीक्षा दी थी लेकिन इंटरव्यू में रह गया। इसके बाद उसने UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू की। कर्मवीर ने अपनी बहन अर्चना के पास रहकर कुछ दिन तैयारी की थी।

ग्रामीणों का उत्साह:

कर्मवीर के चयन होने पर मंगलवार को ग्रामीणों ने जमकर खुशी मनाई। वाहन रैली निकालकर और मिठाई बांटकर ग्रामीणों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच दारासिंह, अमरसिंह कांटीवाल, किशोर नारवाड़िया, सुरेंद्र कुमार नारवाड़िया, बनवारीलाल कांटीवाल, कैलाश चंद्र कांटीवाल, जगदीश प्रसाद, सोनू नारवाड़िया आदि शामिल थे।

निष्कर्ष:

कर्मवीर की सफलता ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा है। कर्मवीर ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि सपनों को हासिल करने के लिए कोई भी बाधा नहीं आ सकती है।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!