हल्द्वानी, उत्तराखंड: नैनीताल हाईवे पर कोतवाली के पास शुक्रवार सुबह हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस और चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में रोडवेज ड्राइवर रमनदीप सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कंडक्टर चंदन सिंह डंगवाल समेत 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया और यातायात को सुचारु किया।
नींद की झपकी बनी हादसे का कारण
घटना सुबह करीब सवा पांच बजे की है, जब हल्द्वानी डिपो की रोडवेज बस दिल्ली से सवारियां लेकर उत्तराखंड जा रही थी। बस में चालक-परिचालक समेत कुल 14 यात्री सवार थे। कंडक्टर चंदन सिंह ने बताया कि यात्रा के दौरान ड्राइवर रमनदीप सिंह को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस चावल से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
यात्रियों को जैसे-तैसे निकाला गया बाहर
दुर्घटना के बाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने फंसे हुए यात्रियों को बस से बाहर निकालने का प्रयास किया। खून से सने यात्रियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत
घायलों का उपचार चल रहा है, लेकिन ड्राइवर रमनदीप सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रमनदीप सिंह बरेली जिले के करीमगंज गांव का निवासी था, जबकि घायल कंडक्टर चंदन सिंह हल्द्वानी के डम्माडुंगा मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक और घायलों के परिवारों को सूचना दे दी है।
पटवाई में बजरी से भरे डंपरों की टक्कर, एक खाई में पलटा
इसी दिन, थाना पटवाई क्षेत्र के ग्राम नदना में सुबह चार बजे बजरी से भरे दो डंपरों में भीषण टक्कर हो गई। ओवरटेक के दौरान पीछे चल रहे डंपर ने आगे वाले डंपर को टक्कर मार दी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया।
हादसे में दोनों डंपर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन गनीमत रही कि चालक शाहबाद निवासी रहीस और भोट निवासी बाबू बाल-बाल बच गए। दुर्घटना के कारण मार्ग पर छह घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही, जिससे वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत हुई।