उत्तराखंड: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के उत्तराखंड पहुंचने की तैयारियों में राज्य सरकार से लेकर प्रशासन स्तर तक कार्यवाही तेज हो गई है। उनके दौरे के दौरान वे नैनीताल और उधम सिंह नगर की यात्रा करेंगे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 30 मई को उत्तराखंड पहुंचेंगे, जहां से वे कैंची धाम बाबा नीब करौरी के मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगे और जीबी पंत यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
उत्तराखंड के मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उपराष्ट्रपति के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए।
उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान एयरपोर्ट, हेलीपैड, और कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा को लेकर SOP के आधार पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं।
इसके साथ ही, कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में कुमाऊं मंडल के आयुक्त, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उधम सिंह नगर और नैनीताल के जिलाधिकारी और SSP भी मौजूद रहे, और उन्हें तैयारियों के मद्देनजर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस ने डायवर्जन प्लान बनाया है, जिसमें पर्वतीय और शहरी रूट्स पर ट्रैफिक को व्यवस्थित किया गया है।
ज्योलिकोट होते हुए भवाली से हल्द्वानी जाने वाला ट्रैफिक प्रातः आठ बजे तक जाएगा, जबकि भवाली से भीमताल तिराहा काठगोदाम तक वन-वे रहेगा।
नैनीताल से अल्मोड़ा जाने वाला ट्रैफिक सुबह 9 बजे तक भवाली तिराहा से रामगढ़ तिराहा-शीतला होते हुए क्वारब जाएगा।