चिड़ावा, 17 अप्रैल 2025: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चिड़ावा एवं पिलानी ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की ओर से शुक्रवार को संयुक्त रूप से जोरदार धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। यह विरोध कार्यक्रम चिड़ावा उपखंड कार्यालय के समक्ष सुबह 10:30 बजे आरंभ होगा, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय नेता शामिल होंगे।

चिड़ावा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष संजय सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रदर्शन कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दायर की गई चार्जशीट के विरोध में किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह चार्जशीट पूरी तरह राजनीति से प्रेरित है और इसका उद्देश्य विपक्षी नेताओं की छवि को धूमिल करना है।
सैनी ने कहा कि,
“लोकतांत्रिक व्यवस्था में विपक्ष की भूमिका बेहद अहम है। ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो न केवल अलोकतांत्रिक है, बल्कि संविधान की भावना के खिलाफ भी है। कांग्रेस पार्टी ऐसे कदमों का डटकर विरोध करेगी।”

इस धरना-प्रदर्शन के दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और केंद्र सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की अपील करेंगे। प्रदर्शन के अंत में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें चार्जशीट की निष्पक्षता की जांच की मांग की जाएगी।