झुंझुनूं, 17 मई 2025: जिले के चिड़ावा क्षेत्र में इस्माईलपुर के पास शनिवार को सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। तीनों युवक नेशल बड़ी गांव से मंड्रेला होते हुए चिड़ावा टाइल खरीदने के लिए निकले थे।

हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान सुभाष कुमावत और सुरेंद्र धानक के रूप में हुई है, जबकि जय सिंह को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि ये तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर चिड़ावा की ओर जा रहे थे, तभी इस्माईलपुर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुभाष और सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। वहीं हादसे के बाद से अज्ञात वाहन चालक फरार है। पुलिस द्वारा वाहन और चालक की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है।