नई दिल्ली, 8 जुलाई 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिनों के लिए रूस के दौरे पर जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 5 साल के बाद रूस का दौरा कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान दोनों नेता कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वो अगले तीन दिन रूस और ऑस्ट्रिया में रहेंगे। उन्होंने कहा, “ये यात्राएं उन देशों के साथ संबंधों को गहरा करने का एक शानदार अवसर होंगी, जिनके साथ भारत की मित्रता है। मैं इन देशों में रहने वाले भारतीय समुदाय के साथ बातचीत करने के लिए भी उत्सुक हूं।”
शिखर सम्मेलन और अन्य कार्यक्रम
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, मोदी और पुतिन अपनी बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच अन्य संबंधों की समीक्षा करेंगे और आपसी हित के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करेंगे। इसमें रूस के फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट सुखोई 57 पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिनों के रूस दौरे पर पुतिन के साथ एक निजी बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत होगी। प्रधानमंत्री और उनके प्रतिनिधिमंडल के लिए पुतिन द्वारा लंच का आयोजन किया जाएगा। VDNKH कॉम्प्लेक्स, रोसाटॉम पवेलियन में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जहां प्रधानमंत्री मोदी शिरकत करेंगे और बाद में भारतीय प्रवासियों की एक सभा को भी संबोधित करेंगे।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रूस के सरकारी VGTRK टेलीविजन चैनल को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मास्को में मोदी का कार्यक्रम व्यापक होगा और दोनों नेता अनौपचारिक बातचीत करेंगे। ये भारत और रूस के संबंधों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।
बीते 10 सालों में पीएम मोदी का छठा दौरा
2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से ये मोदी की रूस की पहली यात्रा होगी। हालांकि, मोदी ने युद्ध को समाप्त करने के महत्व पर जोर देते हुए पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ कई बार टेलीफोन पर बातचीत की है, जिसने वैश्विक अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है।
भारत और रूस के बीच बेहद गहरे संबंध हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते 10 सालों में मोदी का ये छठा दौरा होगा।