लोकसभा आम चुनाव – 2024 के लिए आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के बाद से आज दिनांक तक की गई कार्यवाही निम्नानुसार हैं –
आबकारी अधिनियम के तहत 19 प्रकरण दर्ज किये जाकर 3003 लीटर अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 2,37,735/- रूपये जब्त की गई।
NDPS ACT के तहत 6 प्रकरण दर्ज किये जाकर 11.769 किलो अवैध मादक पदार्थ जिनकी कीमत लगभग 5,60,800/- रूपये जब्त किये गये।
नगद राशि – 6,96,100/- रूपये नगद जप्त किये गये।
अन्य अवैध सामग्री के खिलाफ कार्यवाहियों के तहत 26 प्रकरण दर्ज किये जाकर 31 वाहन व अन्य अवैध सामग्री जिनकी कुल कीमत लगभग 5,13,54,560/- रूपये है, जब्त किये गये।