अलसीसर, 10 अगस्त 2024: अलसीसर ब्लॉक के मलसीसर और कालियासर गांव में पोषण माह के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया गया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गोद भराई का समारोह रहा। सुलोचना और विक्रम की गोद भराई की रस्म अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर CDPO अमिता गेट ने गर्भवती महिलाओं को स्तनपान के महत्व और संतुलित आहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोटे अनाज और दालें मां और बच्चे दोनों के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित उषा कुलहरी ने एनीमिया की जांच की और पोषण माह में आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। भारती और दीपिका आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित ग्रामीण महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान एक पोषण रैली भी निकाली गई जिसमें लोगों को पोषण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।