चिड़ावा, 15 अप्रैल 2025: अभिभाषक संघ चिड़ावा द्वारा आज भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर और महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पितराम सिंह काला थे। एडीजे योगेश कुमार जोशी, एमजेएम संध्या पूनिया, नायब तहसीलदार बलबीर सिंह कुल्हरी, पूर्व प्रधान निहाल सिंह रणवा, पूर्व प्रधान शेरसिंह नेहरा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे।

बार रूम में आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में विधायक पितराम सिंह काला, एडीजे योगेश कुमार जोशी, एमजेएम संध्या पूनिया सहित अन्य अतिथियों व अभिभाषक संघ के सदस्यों ने महापुरुषों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इससे पहले बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट शीशराम बोला, उपाध्यक्ष राजेश भाटिया, सचिव विकास सैनी, सह सचिव दीपक स्वामी, कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा व बार की समस्त कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता रामकुमार झाझड़िया द्वारा किया गया।
विधायक कोटे से मिलेंगे 5 लाख रुपए
कार्यक्रम में विधायक पितराम सिंह काला ने अभिभाषक संघ चिड़ावा को विधायक कोटे से 5 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की, जिसका वहां मौजूद समस्त अधिवक्ताओं ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।

Advertisement’s
रूथला चैरिटेबल ट्रस्ट ने भेंट किया फिल्टर वाटर कूलर
कार्यक्रम में रूथला चैरिटेबल ट्रस्ट, मुम्बई की ओर से चिड़ावा बार के लिए फिल्टर वाटर कूलर की घोषणा भी की गई। ट्रस्ट के स्थानीय प्रतिनिधि वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल घोघलिया ने यह घोषणा की, जिसका अभिभाषक संघ द्वारा स्वागत किया गया। बाद में ट्रस्ट द्वारा भेंट किए गए वाटर कूलर का उद्घाटन कोर्ट परिसर में एसडीएम डॉ नरेश कुमार सोनी द्वारा किया गया।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडवोकेट नवीन झाझड़िया, विनोद डांगी, अमित कुल्हरी, धर्मपाल सिंह, प्रदीप, राजेन्द्र गोयल, लालचंद गोठवाल, जोरावर सिंह, अंकित मान, रामवीर सिंह, वीरप्रकाश झाझड़िया, विजय कुमार डाबला, संदीप मान, मनोज बजाज, रमेश, ओमप्रकाश डांगी, सुमेर धनखड़, नरेश कल्याण, उम्मेद बरबड़, विजेन्द्र राठौड़, श्योप्रसाद, अजय बोला, अरुण पाटिल, हजारी लाल सुनिया, पिलानी बार के पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए।