सतीश पूनिया न्यूज़: राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया राजनीति से कुछ समय से लिए ब्रेक वाली बात से पलट गए है। पूनिया ने रविवार को चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां आमेर से चुनाव हार गए थे। हारने के बाद पूनिया ने राजनीति से कुछ दिन ब्रेक लेने की बात कही थी। लेकिन आज वो अपनी बात से पलट गए।उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि उन्होंने भावुकता में ऐसी पोस्ट कर दी थी, वो हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और आमेर की सेवा करते रहेंगे’। पूनियां ने कहा कि, मैंने भावनाओं से प्रेरित होकर एक भावुक पोस्ट की थी, उसके द्वारा यह व्यक्त करना चाहता हूं कि आमेर के अधिकांश सच्चे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए अथक परिश्रम भी किया है और प्रबुद्ध लोगों ने पार्टी के पक्ष में मतदान भी किया है, जो इस परिस्थिति में भी पार्टी के साथ खड़े रहे, मैं उन सबका ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं”
‘पराजय के कारणों की उचित समीक्षा भी करेंगे’
पूनियां ने आगे लिखा, हम पार्टी के स्तर पर पराजय के कारणों की उचित समीक्षा भी करेंगे और भविष्य में पार्टी की जीत कैसे सुनिश्चित हो, इस पर भी काम करेंगे कुछ समाचार माध्यमों ने मेरे राजनीतिक जीवन से संन्यास की बात लिखी हैं, जो सत्य नहीं है, भाजपा कार्यकर्ताओं से मेरा संवाद यथावत बना रहेगा।
मैंने भावनाओं से प्रेरित होकर की भावुक पोस्ट
सतीश पूनियां ने कहा कि, मैंने भावनाओं से प्रेरित होकर एक भावुक पोस्ट की थी, उसके द्वारा यह व्यक्त करना चाहता हूं कि आमेर के अधिकांश सच्चे कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए अथक परिश्रम भी किया है और प्रबुद्ध लोगों ने पार्टी के पक्ष में मतदान भी किया है। सोशल साइट एक्स पर सतीश पूनियां ने लिखा था, लोकतंत्र में जनता जनार्दन होती है, मैं आमेर की जनता के निर्णय को स्वीकार करता हूं और कांग्रेस के विजयी प्रत्याशी प्रशान्त शर्मा को बधाई देता हूं, आशा करता हूं कि वो आमेर के विकास को यथावत गति देते रहेंगे और जन भावनाओं का सम्मान करेंगे।
स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़