चिड़ावा: राजकीय जमनादास अडूकिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कल 14 अगस्त, गुरुवार दोपहर 2 बजे नए प्रवेश द्वार का लोकार्पण और साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित होगा। इस अवसर पर शेखावाटी क्षेत्र के 25 साहित्यकारों को सुमन स्मृति साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
आयोजन समिति के डॉ शंभू पंवार के अनुसार यह कार्यक्रम पं. बनवारीलाल मिश्र सुमन की स्मृति में होगा, जो ज्योतिष, कवि और भागवत कथा वाचक रहे। उनके पौत्र, उद्यमी शशिकांत मिश्र ने अपनी पहल पर प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया है। इस आयोजन के लिए पूर्व चेयरमैन रामगोपाल मिश्र का मार्गदर्शन मिल रहा है।
समारोह के मुख्य अतिथियों में कन्हैयालाल बैरवा, रिटायर्ड आईपीएस एवं मध्यप्रदेश के सागर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, लोकेशसिंह शेखावत, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पूर्व कुलपति, कैलाशचंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रौढ़ कार्य प्रभारी और मुकेश, संघ के विभाग प्रचारक शामिल होंगे।
प्रधानाचार्य प्रदीप मोदी ने बताया कि अतुल रजनीकांत मिश्र की अगुवाई में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आयोजन में विद्यालय के स्टाफ और स्थानीय लोगों का भी सक्रिय सहयोग रहेगा। यह अवसर साहित्य, शिक्षा और संस्कृति के संगम का प्रतीक बनेगा, जिसमें क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग की उपस्थिति विशेष आकर्षण होगी।