अजमेर, राजस्थान: राजस्थान के अजमेर शहर से गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में लगी भीषण आग ने चार लोगों की जान ले ली और कई को बुरी तरह झुलसाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही होटल में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से दम घुटने और बाहर निकलने के रास्ते बंद होने की वजह से लोग खिड़कियों से जान बचाकर कूदने लगे।

होटल में एसी फटने से लगी आग, चार मंजिलों तक फैला धुआं
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह नाज होटल में अचानक एसी फटने से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते धुआं चार मंजिलों तक पहुंच गया। कई लोग कमरे में सो रहे थे, जिससे वे समय रहते बाहर नहीं निकल सके। होटल के गलियारों में घना धुआं भरने से दम घुटने लगा और कुछ लोग बेहोश हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया – लोग खिड़कियों से कूदे, एक मां ने बचाई अपने बच्चे की जान
घटना के समय मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जान बचाने के लिए लोग होटल की खिड़कियों से कूद गए। एक मां ने जब देखा कि नीचे उतरने का कोई रास्ता नहीं है, तो उसने अपने डेढ़ साल के मासूम इब्राहिम को खिड़की से नीचे फेंक दिया। नीचे मौजूद लोगों ने बच्चे को किसी तरह पकड़ लिया, जिससे उसकी जान बच गई। हालांकि वह हल्का झुलस गया है।
चार की मौत, कई घायल – मरने वालों में बच्चा और महिला भी शामिल
इस वीभत्स हादसे में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में शामिल हैं:
- मोहम्मद जाहिद (40 वर्ष) – निवासी मोती नगर, नई दिल्ली
- 30 वर्षीय महिला – पहचान अभी स्पष्ट नहीं
- 20 वर्षीय युवक
- चार साल का मासूम बच्चा
वहीं, इब्राहिम (1.5 वर्ष), कृष्णा, अल्का और धवन गंभीर रूप से झुलस गए हैं और उन्हें जेएलएन मेडिकल कॉलेज, अजमेर में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनिल सामरिया के अनुसार, कुल आठ घायल लाए गए थे, जिनमें से चार की जान नहीं बचाई जा सकी।

दमकल देर से पहुंची, तंग गलियां बनीं बाधा
हादसे की गंभीरता इसलिए भी बढ़ गई क्योंकि नाज होटल तंग गलियों में स्थित है। दमकल की गाड़ियां समय पर मौके पर नहीं पहुंच सकीं। फायर ब्रिगेड को आधे घंटे की देरी हुई, जिससे आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जा सका। जब तक दमकल पहुंची, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।