पिलानी, 03 जुलाई 2024: अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर आज जिले में सीएचसी और पीएचसी पर डॉक्टर्स ने आज बांह पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज करवाया। पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के एक बयान से नाराज डॉक्टर्स ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद विरोध का निर्णय लिया था।
पिलानी सीएचसी पर आज प्रभारी डॉ. राजीव दुलड़, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, डॉ. विकास और डॉ. रुचिका झाझड़िया ने आज पूरे दिन बांह पर काली पट्टी बांध कर अपनी ड्यूटी की और गुढ़ा के बयान पर अपना विरोध दर्ज करवाया। सीएचसी पर कार्यरत सभी डॉक्टर्स ने अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ की ओर से पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की है।
दरअसल झुंझुनू में बारिश के दौरान करंट लगने से एक युवक की मौत के बाद बीडीके अस्पताल में विरोध जताने के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने डॉक्टरों को लेकर टिप्पणी कर दी थी। अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ ने गुढ़ा की टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही यह निर्णय लिया गया था कि जिले की समस्त सीएचसी व पीएचसी पर कार्यरत डॉक्टर्स ड्यूटी के दौरान 3 दिन तक अपनी बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराएंगे।