Monday, April 14, 2025
Homeसूरजगढ़अंबेडकर जयंती से पहले चमका स्वामी सेही का अंबेडकर पार्क, रोशन हुआ...

अंबेडकर जयंती से पहले चमका स्वामी सेही का अंबेडकर पार्क, रोशन हुआ परिसर, ग्रामीणों की मांग पर सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया ने लगवाई सोलर लाइट

सूरजगढ़ (स्वामी सेही): गांव स्वामी सेही में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2025, सोमवार को बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और युवाओं में भारी उत्साह देखा जा रहा है। हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य आयोजन की योजना है, लेकिन इस बार एक खास बदलाव भी देखने को मिला है।

गांव के निजी विद्यालय के पीछे स्थित लगभग 350 गज क्षेत्र में फैले अंबेडकर पार्क में अब तक कोई रोशनी नहीं थी। शाम होते ही पार्क में अंधेरा छा जाता था, जिससे लोगों को असुविधा होती थी। पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने इस मुद्दे को लेकर सरपंच ईश्वर सिंह पूनिया से संपर्क किया और पार्क में रोशनी की मांग रखी।

सरपंच ने बिना देरी किए आश्वासन दिया कि बाबा साहब की जयंती से पहले पार्क में सोलर लाइट लगवा दी जाएगी। वादा निभाते हुए गुरुवार शाम करीब 17,000 रुपए की लागत से पार्क में सोलर लाइट लगवाई गई, जिससे अब यह इलाका रात को भी रोशन रहेगा।

पार्क में रोशनी की व्यवस्था होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने सरपंच का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि वे भविष्य में भी इसी तरह विकास कार्यों में तत्पर रहेंगे। सरपंच ने भी कहा कि ग्रामीणों की हर मांग और समस्या को समय पर सुना जाएगा और विकास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

इस अवसर पर बबलू, कपिल, रामनिवास बरवड़ (फाइनेंस कर्मचारी), बिट्टू, चंदगीराम, रवि कुमार, नरेश उर्फ बिल्लू ई-मित्र, कुलदीप, ईश्वर सिंह, राजेश, मदन सिंह, राकेश नरेश, बिल्ला शेखावत, विक्रम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!