चिड़ावा, 4 अप्रैल 2025: पुरानी बस्ती स्थित पूर्व अध्यापक रोहिताश मेहरानिया के निवास पर मेहरानिया परिवार की बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र की प्रतिभाओं के सम्मान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता रोहिताश मेहरानिया ने की, जिसमें परिवार के सभी वरिष्ठ सदस्य एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

प्रतिभाओं के साथ माता-पिता का भी होगा सम्मान
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर राजकीय विद्यालयों में 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. सुदर्शन मेहरानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेहरानिया परिवार द्वारा राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चिड़ावा की छात्रा रोनक पनिहार को कक्षा 12वीं में 95.80% अंक प्राप्त करने और कालीबाई योजना के तहत स्कूटी प्राप्त करने पर ₹21,000 नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

Advertisement’s
इसके अलावा, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओजटू के छात्र अमिनेश, जिसने कक्षा 10वीं में 95% अंक प्राप्त किए हैं, को ₹11,000 नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। सम्मान समारोह में दोनों विद्यार्थियों के माता-पिता को भी श्रीफल एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया जाएगा।