चिड़ावा:- शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रशासन के साथ साथ अब समाजिक संगठन भी आगे आकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
इसी क्रम में शेखावाटी की समाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने भगेरिया पब्लिक स्कूल के बच्चों को साथ लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया।
रैली को सेखसरिया चेरिटेबल ट्रस्ट चिड़ावा के प्रतिनिधि सतीश शर्मा, भगेरिया पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद शर्मा व स्कूल की निर्देशिका आंचल आलोक भगेरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इससे पहले ट्रस्ट के जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाडिया तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने अतिथियों को ट्रस्ट का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
रैली में छोटे छोटे बच्चे नारों के माध्यम से लोगों को मतदान करने की अपील कर रहे थे, रैली के दौरान स्कूल का स्टाफ, ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने भी मतदान करने की अपील की ।
कार्यक्रम में सुनीता गोरखा, आशा वर्मा, प्रतिभा, लक्ष्मी शर्मा, रेनू महला, पिंकी कुमावत, जयमाला शर्मा, अक्षिता, रंजना शर्मा, सरिता सोनी, अनिता जांगिड़, यश शर्मा, रेनू सोमरा, कीर्ति शर्मा, नेहा, निशा सैनी, हिमांशी मोदी, चंचल खंडेलिया, शबनम सहित स्कूल स्टाफ व ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भाग लिया।