Monday, June 23, 2025
Homeदेशसीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, कहा...

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कासगंज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना की, कहा – पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया भारत ने

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कासगंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सेना द्वारा हाल ही में सफलतापूर्वक संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने इस अभियान को पाकिस्तान की कमर तोड़ने वाला करार देते हुए कहा कि यह भारत की सैन्य शक्ति और राष्ट्रीय नेतृत्व के सशक्त सामंजस्य का परिणाम है।

Advertisement's
Advertisement’s

सेना की वीरता और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना

मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन में कहा:

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया है। अगर हमारी सेना मजबूत नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते देश सुरक्षित नहीं रह सकता था।”

उन्होंने आगे कहा कि भारत अब वह देश नहीं रहा जिसे कोई भी आंख दिखा सके। आज भारत ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि “अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे, तो तुम्हारा अस्तित्व संकट में पड़ जाएगा।” यही कारण है कि आज पाकिस्तान दुनिया के देशों से गुहार लगा रहा है कि “हमें बख्श दो।”

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान को दिखाई औकात

योगी आदित्यनाथ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस सैन्य अभियान ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा:

“यूनिफॉर्म की क्या कीमत होती है, यह सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से दिखा दिया है। अब हमारी सेना में वह क्षमता है कि घर में घुसकर मारें और दुश्मन का काम तमाम कर दें। पाकिस्तान अब दुनिया के सामने रो रहा है, क्योंकि उसे उसकी औकात दिखा दी गई है।”

Advertisement's
Advertisement’s

कासगंज को मिली 724 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री योगी ने कासगंज में कुल 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा:

“यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भगवान बाराह की जन्मस्थली की इस पुण्यधरा पर आने का अवसर मिला। हमारी डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है।”

प्रोजेक्टों में सड़क निर्माण, पेयजल योजनाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा से जुड़ी इमारतें और सिंचाई व्यवस्था को शामिल किया गया है। योगी ने जनता को आश्वस्त किया कि कासगंज अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!