Sunday, December 7, 2025
Homeपिलानीपिलानी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता: एयू फाउंडेशन की बनो चैम्पियन प्रतियोगिता में...

पिलानी में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता: एयू फाउंडेशन की बनो चैम्पियन प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम

पिलानी, 20 सितम्बर: पिलानी के एनएस ग्राउंड पर आज एयू फाउंडेशन द्वारा आयोजित 5वें विलेज लेवल टूर्नामेंट (वीएलटी) बनो चैम्पियन के 5वें संस्करण की शुरुआत हुई। यह टूर्नामेंट 20 और 21 सितंबर को राजस्थान के 60 से अधिक स्थानों पर आयोजित होगा। दो दिवसीय इस आयोजन में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, थ्रोबॉल, बॉक्सिंग, वुशू और अन्य स्थानीय खेलों के मुकाबले होंगे। गांव स्तर से विजेता खिलाड़ी जिला स्तरीय चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे और अंततः राज्य स्तरीय प्रतियोगिता तक पहुंचेंगे। एयू बनो चैम्पियन वीएलटी के पिछले संस्करण में लगभग 25,000 खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

पिलानी में आज उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक थे जबकि पूर्व जिला खेल अधिकारी मनीराम नायक, खेल एसोसियेशन सेक्रेटरी नरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व इंटरनेशनल प्लेयर सुरेंद्र सिंह शेखावत, पार्षद राजकुमार नायक, डिस्कॉम एआरओ जयसिंह नायक, अनुराग जोया, स्पोर्ट्स कोच सरोज सिंह, पीटीआई राकेश भार्गव तथा पीटीआई मनोज शर्मा विशिष्ट अतिथि थे। संचालन कोच कमल नायक ने किया।

पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ‘बनो चैंपियन’ कार्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान के 75 स्थानों पर स्थानीय कोचों के माध्यम से ग्रामीण बच्चों और युवाओं को संगठित खेल प्रशिक्षण देना है। इस पहल से अब तक 480 से अधिक राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा चुके हैं – जिन्होंने ‘मैदान से मंज़िल’ तक अपने खेल कॅरियर को नई दिशा दी है।

स्थानीय स्तर पर आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे कोच हेमन्त नायक ने बताया कि बनो चैम्पियन प्रतियोगिता से न सिर्फ खेल प्रतिभाएं सामने आएंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को खेल प्रशिक्षक के रूप में पहचान और प्रशिक्षण भी मिल सकेगा।

प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं हुई जिनमें विजेताओं को ईनाम वितरित किए गए। खेल स्पर्धाओं को करवाने में कोच कमल नायक, सचिन कसाना, महेन्द्र सिंह, सरोज सिंह, राजनं नायक, अनिल बागोरिया, प्रदीप सिंह शेखावत, हेमन्त नायक, हेमन्त जांगिड़ का सराहनीय योगदान रहा। इस 2 दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को होगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!