चिड़ावा: ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान के लिए रविवार को झुंझुनूं में आयोजित हो रहे ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2024-25 में चिड़ावा से बड़ी संख्या में समाजबंधु सहभागिता के लिए रवाना हुए।
विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा और संरक्षक सुभाष शर्मा पूर्व चेयरमैन के नेतृत्व में चिड़ावा से रवाना हुए प्रतिनिधि मंडल में राधेश्याम शर्मा सालासर, विजय कुमार शर्मा, नवल लाटा, सुंदरलाल मानोता, शुभराम शर्मा, विक्रम शर्मा, मोहनलाल शर्मा, शुशील शर्मा, विनोद शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राजेंद्र शर्मा, रामजी शर्मा, राजू शर्मा, संजय श्योपुरा, अजय शर्मा, अमित कुमार शर्मा, अनील कुठानिया, अखिल शर्मा, योगेन्द्र तामडायत, सुभाष शर्मा ओजटू, रजनीकांत शर्मा, राधेश्याम सुखाड़िया, सुरेश शर्मा और शुशील शर्मा प्रिंसिपल सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य शामिल हैं।
विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान और ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के सहयोग से आयोजित यह समारोह रविवार सुबह 11 बजे झुंझुनूं के मोदी रोड स्थित गाड़िया टाउन हॉल में शुरू होगा। इसमें सीबीएसई और राजस्थान बोर्ड की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 325 विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर उनके नाम, विद्यालय और परीक्षा परिणाम के आधार पर प्रशस्ति पत्र, मैडल, फाउंडेशन की टी-शर्ट, कैप, बैज और दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमल कान्त शर्मा करेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा ‘गुरुजी’ मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सतीश शर्मा, राजीव शर्मा, हरिप्रसाद शर्मा, योगेश दाधीच और जगदीश प्रसाद गोड़ समारोह में उपस्थित रहेंगे।