चिड़ावा: खेतड़ी रोड स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब रेलवे ट्रैक पर मेंटिनेंस कार ट्रेन की चपेट में आने से करीब 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस और आरपीएफ अब मृतक की पहचान करने में जुटी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम करीब 4:15 बजे सूरजगढ़ से चिड़ावा की ओर आ रही मेंटिनेंस कार ट्रेन रेलवे फाटक के पास ट्रैक पर मौजूद बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर रेलवे के टीएम-3 प्रदीप जांगिड़ और संजय कुमार ने शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद चिड़ावा थाना पुलिस के हेड कांस्टेबल सवाई सिंह और कांस्टेबल जयसिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही, आरपीएफ को भी सूचित किया गया।
मृतक की उम्र लगभग 65 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बुजुर्ग के पास किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र बरामद नहीं हुआ है।